इटारसी में पितृपक्ष पर व्यापार महासंघ की अनूठी पहल, प्रतिदिन होगा भोजन प्रसादी वितरण

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। पितृपक्ष के पावन पर्व पर संयुक्त व्यापार महासंघ (रजि.) इटारसी की ओर से एक अनूठी सेवा पहल की जा रही है। महासंघ के तत्वाधान में शहर के व्यापारी अपने पितरों की पुण्य स्मृति में प्रतिदिन द्वारकाधीश बड़ा मंदिर प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरण कर रहे हैं।
खिचड़ी व मिष्ठान का होगा वितरण
इस सेवा के अंतर्गत प्रतिदिन शाम 5:30 बजे खिचड़ी और मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। व्यापारी बंधु अपने पितरों की स्मृति में सेवा करना चाहें तो मात्र 601 रुपए में एक दिन की खिचड़ी वितरण सेवा कर सकते हैं।
19 सितंबर का प्रसादी वितरण
शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 (तेरहवां दिवस, त्रयोदशी तिथि) का भोजन प्रसादी वितरण शहर के सम्माननीय व्यापारियों द्वारा किया गया। इसमें शामिल रहे –
श्री श्रीनिवास अग्रवाल (SMH बजाज), श्री अनुज अग्रवाल (बैंगलोर), श्री अमित गंगवानी, श्री राजेंद्र अग्रवाल (पसंद आटा), श्री मेघराज राठी (रेणु ट्रेडर्स), श्री प. अशोक शर्मा (ज्योतिषाचार्य), श्री मनीष अग्रवाल (महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स), श्री रवि तेजवानी (विशाल ट्रेडर्स), श्री शिवकुमार अभिषेक अग्रवाल (मंगलम), श्री अशोक मेघानी, श्री राजू रामचंदानी (फल बाजार), श्री कन्हैया महेश चंद्र गोयल (अग्रवाल होटल O.F.), श्री राजेश मालवीय (पूर्व पार्षद), श्री संजय आर्य (अनुपम किराना O.F.), श्री जगदीश राजपाल (पोस्ट मास्टर), श्री अनिल सुनील कुमार शिवनानी (भोला प्लास्टिक), श्री राकेश सोनी (खुशबू ज्वेलर्स), श्री मोहन दास गौर (मालवीयगंज), श्री गौरव पांडे (RMS कॉलोनी), श्री मोहनलाल जोशी (महर्षि नगर), श्री गजानंद मालवीय (चित्र मंदिर), श्री दामोदर साहू विष्णु साहू (जगदंबा किराना पु.ई.), श्री नागेंद्र सोनी (अलंकार ज्वेलर्स), श्री डॉ. अशोक सोनी (शक्ति नगर), श्री सन्नी लालवानी (कनक ट्रेडर्स) व अन्य।
महासंघ का अनुरोध
संयुक्त व्यापार महासंघ ने शहर के सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि वे इस सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग करें और प्रसादी वितरण में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।