इटारसी में निनाद सिंगर्स द्वारा किशोर कुमार स्मृति संगीतमय संध्या — 12 अक्टूबर को भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में गूंजेंगे अमर नग्मे
इटारसी में निनाद सिंगर्स द्वारा 12 अक्टूबर को किशोर कुमार स्मृति संगीतमय संध्या, भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में निःशुल्क आयोजन।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। शहर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था “निनाद सिंगर्स” इस वर्ष भी स्वर सम्राट आभास कुमार गांगुली (किशोर कुमार) की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन करने जा रही है।
कार्यक्रम 12 अक्टूबर (रविवार) को भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम, इटारसी में आयोजित होगा।
संगीत से सजी शाम, जिसमें गूंजेंगे किशोर दा के अमर गीत
हर साल की तरह इस बार भी “निनाद सिंगर्स” के प्रतिभाशाली कलाकार किशोर कुमार के चुनिंदा सदाबहार नग्मों को प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन शहर का सबसे लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम माना जाता है, जिसका संगीत प्रेमियों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है।
कार्यक्रम की खासियत
- देश के महान पार्श्व गायक किशोर कुमार को संगीतमय श्रद्धांजलि।
- “निनाद सिंगर्स” के स्थानीय कलाकारों द्वारा सजीव प्रस्तुति।
- पुराने हिंदी गीतों, रोमांटिक नग्मों और फिल्मी धुनों का बेहतरीन मिश्रण।
- दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश।
संस्था का संदेश
“निनाद सिंगर्स” ने नागरिकों, संगीत प्रेमियों और किशोर कुमार के प्रशंसकों से आग्रह किया है कि
“तनाव भरे जीवन से कुछ पल संगीत के लिए निकालें और किशोर दा की अमर धुनों के साथ सुरों का आनंद लें। आइए, 12 अक्टूबर की शाम हमारे साथ बिताइए — ताली बजाने को मजबूर हो जाएंगे।”