मध्य प्रदेश

इटारसी में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 298 मरीजों ने कराया परीक्षण, विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा रहे मुख्य अतिथि

इटारसी में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 298 मरीजों ने लाभ लिया। विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा रहे मुख्य अतिथि, कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

संवाददाता सनी लालवानी

इटारसी।
बापू प्रवास स्मृति कक्ष समिति, गोठी धर्मशाला ट्रस्ट, वरिष्ठ नागरिक मंच एवं नगर कथा इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में ब्लेस्ड डॉक्टर क्लीनिक और नमामि डेंटल क्लीनिक के सहयोग से आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 298 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की मालाएं अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा, लोक स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ. विनोद सीरिया, वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, हेमंत शुक्ला, और डॉ. आर. दयाल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम संयोजक सुधीर गोठी ने स्वागत भाषण दिया। विधायक डॉ. शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए वरदान सिद्ध होते हैं, जहां उन्हें निःशुल्क जांच और चिकित्सा परामर्श का लाभ मिलता है।

शिविर में डॉ. सुनील देवानी, डॉ. नीलम देवानी और डॉ. पी. एम. पहारिया को निःशुल्क परामर्श देने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सहयोगी स्टाफ मुकेश देवानी, शशांक पटेरिया, सूरज नागवंशी सहित सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम संचालन सुनील बाजपेई ने किया और आभार विनीत चौकसे ने व्यक्त किया।
अतिथियों का स्वागत डॉ. विनोद सीरिया, विजय मंडलोई, एन. आर. अग्रवाल, मोहम्मद अथर खान और हनी गोठी द्वारा किया गया।

शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं —

  • रक्तचाप: 298
  • शुगर टेस्ट: 250
  • लिपिड प्रोफाइल: 54
  • लंग्स टेस्ट: 150
  • बीएमडी टेस्ट: 130
  • एचजीएस टेस्ट: 120
  • दंत रोग जांच: 100
  • थायराइड टेस्ट: 50

कार्यक्रम प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बताया कि जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट (जैसे लिपिड प्रोफाइल, थायराइड आदि) लंबित हैं, वे रिपोर्ट दो दिन बाद उनके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएंगी।
कार्यक्रम में जम्मू सिंह उप्पल और डॉ. ज्ञानेंद्र पांडे ने भी संबोधित किया।


🟢 SEO Title:

इटारसी में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 298 मरीजों ने कराया परीक्षण, विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने की सराहना

🟣 Meta Description (155 characters):

इटारसी में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 298 मरीजों ने लाभ लिया। विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा रहे मुख्य अतिथि, कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

🏷️ Tags:

इटारसी, स्वास्थ्य शिविर, डॉ सीता सरन शर्मा, गोठी धर्मशाला, वरिष्ठ नागरिक मंच, ब्लेस्ड डॉक्टर क्लीनिक, नमामि डेंटल क्लीनिक, निशुल्क चिकित्सा, मेडिकल कैंप, मध्य प्रदेश समाचार


क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए थंबनेल टेक्स्ट और डिजाइन आइडिया भी बना दूं (जैसे — “इटारसी में बड़ा स्वास्थ्य शिविर — 298 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार”)?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!