इटारसी: बिरसा मुंडा जयंती दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी, बैठक में बनी रूपरेखा

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। ग्राम जमानी के शंकर मंदिर गोंडी मोहल्ला में आज विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी बिरसा मुंडा जयंती दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम 15 नवंबर 2025, शनिवार को पीएम श्री स्कूल, जमानी में आयोजित होगा।
बैठक में तय हुआ कि समारोह पूरी तरह आदिवासी परंपराओं, सांस्कृतिक वेशभूषा, नृत्य और संगीत के साथ आयोजित किया जाएगा। गोंडी नृत्य और गीत-संगीत के माध्यम से जनजातीय संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं वक्ता भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और उनकी प्रेरणादायी शैली पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
बैठक में शामिल प्रतिनिधि
बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
- जनपद सदस्य सुखराम कुमरे
- सरपंच खुमान सिंह, उमेश मरकाम भलावी
- जितेन्द्र इवने, अंकित कुमरे, चन्दपाल कासदे, गुलाब सिंह तेकाम
- राजकुमार उईके, हरिराम धुर्वे, रविशंकर धुर्वे, मूलचंद पान्से
- सुरेश उईके, अशोक ककोडिया, प्रहलाद सिंह धुर्वे, बरजोर भलावी, शिवराम परते, रामकिशोर यहके, लक्ष्मण सिंह इरपाचे
सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक धरोहर का संदेश
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती दिवस केवल एक आयोजन नहीं बल्कि आदिवासी समाज की एकता, परंपरा और गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर युवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा जी के विचारों से जोड़ना और उनकी त्यागमयी जीवनशैली से प्रेरणा लेना जरूरी है।