इटारसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

इटारसी (नर्मदापुरम)। शहर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इटारसी सिटी पुलिस ने चोरी की 8 बाइक बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
एसडीओपी और टीआई की टीम का ऑपरेशन
यह कार्रवाई एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने की। पुलिस को लंबे समय से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। सघन जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी
- रोशन मालवीय, निवासी भीलाखेड़ी
- विवेक मनवारे, निवासी तवा कॉलोनी, पुरानी इटारसी
- रमाकांत तिवारी, निवासी मालवीयगंज
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई पुराने चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। बरामद की गई मोटरसाइकिलों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जाएगा।
अपराधियों में खौफ, जनता को राहत
इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी से लोग परेशान थे। इस कार्रवाई से जनता को राहत मिली है और अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ा है।
आगे की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है। संभावना जताई जा रही है कि और भी कई मामलों से पर्दा उठ सकता है।