इटारसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 59.4 लीटर अवैध शराब के साथ स्कूटी जप्त, आदतन अपराधी गिरफ्तार

नर्मदापुरम। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इटारसी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार 22 सितंबर 2025 को पुलिस ने दबिश देकर एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 59.4 लीटर देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की।
पुलिस की कार्रवाई ऐसे हुई
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा (भापुसे) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इटारसी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी क्रमांक MP05 ZA 9107 से शराब लेकर यार्ड रोड, 12 बंगला क्षेत्र की ओर जा रहा है।
सूचना पर तत्काल दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 59.400 लीटर देशी प्लेन मदिरा (कीमत लगभग ₹23,100) और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी (कीमत लगभग ₹1,00,000) जब्त की गई।
आरोपी आदतन अपराधी निकला
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
- पर्वत वैशकर पिता अजमेर सिंह वैशकर
- उम्र 24 वर्ष
- निवासी नाला मोहल्ला, इटारसी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर पहले से ही गाली-गलौज, आबकारी, आर्म्स एक्ट, जुआ और सट्टा जैसे अपराधों के कुल 5 प्रकरण दर्ज हैं।
उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 700/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में
- प्रआर उपेन्द्र दुबे
- आरक्षक राजेन्द्र, महेन्द्र, अंकित और राजकुमार
की विशेष भूमिका रही।