इटारसी: न्यास कॉलोनी सड़क पर युवकों की घटना के बाद टीआई गौरव सिंह बुंदेला की त्वरित कार्रवाई, पुलिस जवान तैनात
इटारसी में न्यास कॉलोनी सड़क पर युवकों की घटना के बाद टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने त्वरित कार्रवाई की। सरदार पटेल चौराहे से सोनासावरी गेट तक पुलिस पाइंट लगाया।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। नगर के न्यास कॉलोनी सड़क पर कुछ युवकों द्वारा की गई घटना की शिकायत वार्ड पार्षद संजय ठाकुर ने टीआई गौरव सिंह बुंदेला से की थी। शिकायत मिलते ही टीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने से पुलिस जवानों की टीम मौके पर भेजी।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहे से लेकर सोनासावरी रेलवे गेट तक एक स्थायी पुलिस पाइंट की व्यवस्था कर दी है।
घटना करने वाले युवक जल्द होंगे गिरफ्तार
टीआई बुंदेला ने बताया कि घटना में शामिल युवकों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की शांति व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पार्षद ने जताया आभार
पार्षद संजय ठाकुर ने टीआई बुंदेला की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि—
“टीआई गौरव सिंह बुंदेला जी ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस बल भेजकर सक्रियता दिखाई है। इससे क्षेत्रवासियों में भरोसा बढ़ा है।”

Get Asics Shoes Under Rs 3000 Only on Flipkart
Limited Time Deal!