इटारसी द्वारकाधीश मंदिर में पितृपक्ष पर प्रतिदिन प्रसादी वितरण
सांसद माया नारोलिया ने की सराहना, कहा – “दान सबसे बड़ा धर्म”

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। पितृपक्ष के पावन अवसर पर नगर के द्वारकाधीश मंदिर में संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रतिदिन सायं 5:30 बजे प्रसादी वितरण किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन सम्मिलित हो रहे हैं।
शनिवार को इस धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में स्थानीय सांसद माया नारोलिया विशेष रूप से उपस्थित हुईं। उन्होंने प्रसादी वितरण में सहभागिता कर संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
सांसद नारोलिया ने कहा कि—
“समाज में सेवा और दान की भावना ही सच्चा धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार दान करना चाहिए। इससे पितरों को शांति और समाज में सद्भाव दोनों प्राप्त होते हैं।”
इसे भी पढ़े-इटारसी: पितृपक्ष के पावन पर्व पर संयुक्त व्यापार महासंघ की अनूठी सेवा
संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पितृपक्ष की संपूर्ण अवधि तक प्रतिदिन इसी प्रकार मंदिर प्रांगण में प्रसादी वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा।