क्राइममध्य प्रदेश

इटारसी जीआरपी की सबसे बड़ी कामयाबी: अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश से ₹20,10,800 का माल बरामद, टीआई संजय चौकसे की टीम को मिली सफलता

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

इटारसी। रेलवे स्टेशन इटारसी पर जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश शौकत अली (24), निवासी बारामूला, जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने की चेन, 24 महंगे स्मार्टफोन और एक लैपटॉप बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत ₹20,10,800 आँकी गई है।

कैसे खुला मामला?

यह मामला उस समय सामने आया जब भोपाल निवासी एक महिला, जो शासकीय अस्पताल में कार्यरत हैं, राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 22692) से बेंगलुरु जा रही थीं। यात्रा के दौरान उनका भूरे रंग का स्लिंग बैग चोरी हो गया, जिसमें एक सैमसंग मोबाइल, 10 ग्राम सोने की चेन, डेबिट कार्ड और ₹1,500 नकद रखे थे।

इस चोरी की रिपोर्ट जीआरपी बेंगलुरु में दर्ज की गई और बाद में मामला जीआरपी इटारसी को सौंपा गया। पुलिस ने जांच शुरू की और तभी पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इटारसी स्टेशन पार्सल ऑफिस के पास एक संदिग्ध युवक सस्ते दाम पर महंगे मोबाइल बेच रहा है।

आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी

सूचना के आधार पर जीआरपी ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने यात्रियों के बैग और मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर ली। तलाशी लेने पर आरोपी के ट्रॉली बैग से:

  • सोने की चेन (10 ग्राम, कीमत ₹1,00,000)
  • 12 iPhone
  • 12 अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन (सैमसंग, वीवो, रियलमी, मोटोरोला आदि)
  • एक लेनोवो थिंकपैड लैपटॉप

बरामद हुए इन सामानों की कुल कीमत लगभग ₹20,10,800 है।

आरोपी का तरीका-ए-वारदात

शौकत अली यात्रियों के सोते समय मोबाइल चोरी करता और फिर उनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करता था।

  • चोरी किए मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन में डालता
  • पेमेंट एप इंस्टॉल कर पैसों का ट्रांसफर करता
  • ट्रांजेक्शन की रकम को ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड खरीदकर छुपाता
  • गिफ्ट कार्ड से प्रीमियम मोबाइल और लैपटॉप ऑनलाइन खरीदता
  • इन महंगे सामानों को बाद में सस्ते दाम पर बेचकर नगद में बदल देता

इस तरीके से आरोपी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन जुआ (बैटिंग एप्स) भी खेलता था और वहीं से अपनी फिजूलखर्ची पूरी करता था।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शौकत अली का पहले से कई जगह आपराधिक रिकॉर्ड है।

  1. जीआरपी इटारसी – अपराध क्रमांक 620/25 धारा 305(सी) बीएनएस
  2. जीआरपी इटारसी – इस्तगासा क्रमांक 14/25 धारा 305(सी) बीएनएस, 35(1-ड)
  3. जीआरपी भोपाल – धारा 305(सी) बीएनएस एवं आईटी एक्ट
  4. थाना धर्मापुरी, तमिलनाडु – धारा 379 भादवि

पुलिस टीम की भूमिका और सम्मान

इस पूरी कार्रवाई का श्रेय पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देशन को जाता है।

टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में बनी टीम ने बेहतरीन कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस टीम में जीआरपी और साइबर सेल के करीब 20 जवान शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने इस टीम को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सुरक्षा संदेश यात्रियों के लिए

रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान और मोबाइल को सुरक्षित रखें। ट्रेन में सफर करते समय जागरूक रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

निष्कर्ष

जीआरपी इटारसी की यह कार्रवाई मध्यप्रदेश पुलिस की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है। एक अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश को पकड़कर पुलिस ने न केवल यात्रियों का चोरी गया सामान बरामद किया बल्कि भविष्य में होने वाली कई वारदातों को भी रोका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!