इटारसी की छात्राओं ने कबड्डी में मचाया धमाल, खालवा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
इटारसी के शासकीय पीएम श्री विद्यालय जमानी की छात्राओं ने खालवा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी।
अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से खंडवा जिले के खालवा में आयोजित विभागीय राज्य स्तरीय 14 वर्ष बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कई जिलों की टीमें शामिल हुईं।
शासकीय पीएम श्री विद्यालय जमानी, इटारसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता शील्ड अपने नाम की।
टीम की बालिकाएं प्रतिदिन विद्यालय में कठोर अभ्यास करती थीं और उनकी यह मेहनत अब सफलता में बदल गई है।
टीम में रेशमी तेकाम, रोशनी यादव, संध्या यादव, अंकिता धुर्वे, रासा विश्वकर्मा, कनक सैनी और शिखा इवने ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
टीम की कोच निकिता धुर्वे और असिस्टेंट कोच सुरुचि धुर्वे ने बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया।
विद्यालय परिवार और नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर छात्राओं व प्रशिक्षकों को बधाई दी है।