इंदौर महापौर के बेटे संघमित्र भार्गव ने सरकार पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इंदौर। इंदौर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने मंच से सरकार की रेल सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए। संघमित्र ने कहा कि बुलेट ट्रेन का वादा 2022 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक ट्रेन दौड़ी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे में “दलाल का साथ और जनता निराश” जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
संघमित्र का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उनकी सराहना की। दिग्विजय सिंह और केके मिश्रा ने कहा कि संघमित्र ने सच की राह दिखाई है और इस सोच को बनाए रखना चाहिए। कांग्रेस के विक्रांत भूरिया ने भी उनके भाषण की प्रशंसा की।
भाजपा ने किया राजनीतिकरण का आरोप
भाजपा नेताओं ने इस शैक्षणिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। विधायक मनोज पटेल के बेटे नीरज पटेल ने स्पष्ट किया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह शैक्षणिक थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।
मुख्यमंत्री और महापौर की टिप्पणियाँ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से अच्छे वक्ता सामने आते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंच से स्पष्ट किया कि उन्होंने बेटे को भाषण की कोई तैयारी नहीं कराई। इस पर CM ने मजाकिया अंदाज में कहा – “चोर की दाढ़ी में तिनका”।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सुझाव दिया कि अगली बार वाद-विवाद में रक्षा विभाग के विषय को भी शामिल किया जाए।
लाइव स्ट्रीमिंग से हटाया गया विवादित हिस्सा
संघमित्र का विवादित भाषण कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग से हटा दिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।