आरक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी, बीमारी बताई वजह

MP Police Suicide News- धार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गंधवानी थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक दिनेश भवदीया (पिता चंपालाल भवदीया) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह इस समय टांडा थाने में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे।
सुसाइड नोट में लिखा – “माफ करना मेरे बच्चों”
मृतक आरक्षक ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और बच्चों के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा। उसमें उन्होंने लिखा –
“मैं अपने आप को मार रहा हूं, माफ करना मेरे बच्चों।”
नोट में दिनेश ने आत्महत्या का कारण लंबे समय से चल रही बीमारी, मानसिक और शारीरिक पीड़ा और उसके कारण नौकरी पर पड़ रहे असर को बताया।
पुलिस की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हैंडराइटिंग की पुष्टि और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
बीमारी से जूझ रहे थे आरक्षक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिनेश भवदीया लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लगातार बिगड़ती तबीयत के कारण उनका स्वास्थ्य और नौकरी दोनों प्रभावित हो रहे थे। फिलहाल पुलिस परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।