अजीविका मिशन चीचली : ग्राम पंचायत पचामा में संयुक्त वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाया गया कदम, नई समिति का गठन भी किया गया

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका/नरसिंहपुर। विकासखण्ड चीचली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचामा में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत महिला उन्नति संकुल स्तरीय संगठन एवं उजाला संकुल स्तरीय संगठन की संयुक्त वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई अहिरवार उपस्थित रहीं।
विषयों पर हुई चर्चा
सभा में कृषि सखी, बैंक सखी, उद्यम सखी, लखपति सखी सहित मुख्यमंत्री द्वारा संचालित “एक बगीचा मां के नाम” योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
वक्ताओं ने बताया कि निजी भूमि पर फलदार पौधों का रोपण कर आय दोगुनी करने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास को सशक्त किया जा सकता है।
महिला उन्नति संकुल स्तरीय संगठन का गठन
इस अवसर पर महिला उन्नति संकुल स्तरीय संगठन का गठन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों का चयन इस प्रकार हुआ :
- अध्यक्ष : श्रीमती हल्की बाई विश्वकर्मा
- उपाध्यक्ष : श्रीमती सुमंत्रा बाई काहर
- कोषाध्यक्ष : श्रीमती कीर्ति पटेल
सहयोग और सहभागिता
कार्यक्रम में संकुल स्तरीय एवं ग्राम अध्यक्षों की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन को सफल बनाने में अजीविका मिशन चीचली टीम के नीतीश बसेडिया, उपमा धुर्वे, छोटे लाल चौधरी व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।