मध्य प्रदेश
सौरभ ने फांसी लगाकर की आत्महत्याःजांच में जुटी पुलिस

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर। गत शनिवार दोपहर को नगर के इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक मेकनिक भुवन वर्मा के होनहार सीधे सादे बैटे सौरभ ने अपने घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली . पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जिसका अंतिम संस्कार रविवार को मुक्ति धाम में किया स्व.सौरभ वर्मा के अंतिम संस्कार में सभी वर्ग के नागरिकों ने शामिल हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस घटना को लेकर सभी हतप्रभ हैं आखिर मिलनसार हसमुंख युवक ने यह कदम क्यों उठाया,पुलिस छानबीन में जुटी हैं।उसके मोबाइल नंबर आदि खंगाले जा रहे हैं।आखिर नवयुवकों को क्या हो रहा है इसके पूर्व कुछ महीने पहले भी प्रचेत गुप्ता नामक युवा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।