“सेवा पखवाड़ा” पर्व पर ‘नमोवन’ रोपण अभियान: 2 हैक्टेयर भूमि पर 1700 फलदार पौधे रोपे गए घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा उईके ने किया शुभारंभ

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर भौंरा 25 सितंबर 2024
सेवा पखवाड़ा पर्व के अंतर्गत आज वन परिक्षेत्र भौंरा की बीट कुप्पा के कक्ष क्रमांक 130 में “नमोवन” रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी की माननीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उईके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 2 हैक्टेयर क्षेत्र में 1700 फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस विशेष वनरोपण अभियान में आम के 50, कटहल के 100, जामुन के 350, आंवला के 600 और महुआ के 600 पौधे रोपे गए। इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य श्री भूरेलाल चौहान, ग्राम हांडीपणि की सरपंच श्रीमती सुगरती देवी, उपवनमंडल अधिकारी शाहपुर श्री उत्तम सिंह सस्त्या, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री बृजेंद्र तिवारी, वन सुरक्षा समिति कुप्पा की अध्यक्ष श्रीमती विमला यादव एवं समिति के अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली और आजीविका के साधनों को बढ़ावा देना रहा। ‘नमोवन’ जैसी पहलें क्षेत्र में हरियाली के साथ-साथ जनसहभागिता को भी प्रोत्साहित कर रही हैं।