सत्रहवें चेतना शिक्षा सम्मान समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा।
शिक्षक दिवस अवसर पर चेतना संस्था द्वारा सत्रहवां शिक्षा चेतना सम्मान समारोह हॉटल शांतिदूत, गाडरवारा में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षक
- पवन राजोरिया (बीएसी साईंखेड़ा)
- मलखान सिंह मेहरा (उच्च माध्यमिक शिक्षक, बीटीआई गाडरवारा)
- श्रीमती तोषी व्यास (माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय घाट पिपरिया)
- श्रीमती प्रतिभा कौरव (वरिष्ठ शिक्षक, न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा)
- श्रीमती सविता ठाकुर (माध्यमिक शिक्षक, एकीकृत किसानी माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा)
- बुलंद सिंह कुशवाहा (माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय पचामा)
इन सभी शिक्षकों को वर्ष 2025 का शिक्षा चेतना सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण तिवारी, प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी ने की।
सारस्वत अतिथि के रूप में सुश्री सीमा डोंगरे, सहायक संचालक साईंखेड़ा और मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश मालवीय, वरिष्ठ अभियंता एनटीपीसी गाडरवारा उपस्थित रहे।
शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से वातावरण को भावविभोर कर दिया –
- पोसराज “अकेला” (गीत-ग़ज़ल)
- ब्रजबिहारी “विराट” (ओज)
- श्रीमती वंदना “विनम्र” (श्रृंगार)
- विनीत “बेदर्द” (करुण रस)
- पुरुषोत्तम मुख्तयार (सबरस कवि)
इसके अलावा शिक्षकों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया।
आयोजन समिति
समारोह में आयोजन समिति से दीपक कुमार गुप्ता, गोविंद प्रसाद नेमा, शिरीष पाठकार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, निहाल छीपा, आशुतोष व्यास, पूर्णिमा तिवारी, पूनम जायसवाल, अजय शर्मा, प्रवीण पालीवाल, अभिषेक ढिमोले, आशीष राजपूत, जेके कौरव, शहज़ाद खान, अमर मेहरा, आकाश कौरव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन विजय “बेशर्म” ने किया और आभार प्रदर्शन दीपक कुमार गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।