मध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय गाडरवारा प्रभु उपवन में आयोजित हुआ रक्तदान महाअभियान

देशभर में लाखों यूनिट रक्तदान का लक्ष्य, गाडरवारा बना भागीदार

संवाददाता अवधेश चौकसे

गाडरवारा। विश्व बंधुत्व की प्रेरणा स्रोत राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा देशभर और नेपाल में विशाल रक्तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार, 25 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज गाडरवारा प्रभु उपवन भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान संस्था प्रमुख उर्मिला दीदी, जिला प्रमुख कुसुम दीदी, भ्राता मिनेंद्र डागा, सेंटर मीडिया प्रभारी नीलेश साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं और रक्तदाता मौजूद रहे।

रक्तदान का महत्व

डॉ. संगीत जैन ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। दुर्घटनाओं, प्रसव जटिलताओं, थैलेसीमिया, कैंसर और बड़ी सर्जरी में रक्त की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है, आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा भी घटता है।

स्वास्थ्य लाभ और सावधानियाँ

ब्लड डोनेट प्रभारी डॉ. मनीषा एवं डॉ. बबीता सिंह ने बताया कि रक्तदान से पहले पौष्टिक भोजन, पर्याप्त नींद और तरल पदार्थ लेना जरूरी है। रक्तदान के बाद 10–15 मिनट आराम करना चाहिए। इस प्रक्रिया में मुफ्त स्वास्थ्य जांच भी की गई, जिससे रक्तदाताओं को अपनी सेहत का पता चला।

गाडरवारा में 40 यूनिट रक्त एकत्रित

जिला प्रमुख कुसुम दीदी ने बताया कि गाडरवारा शिविर में लगभग 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान गाडरवारा शासकीय अस्पताल प्रभारी उपेंद्र वस्त्राकार और मेडिकल स्टाफ ने भी सहयोग दिया।

संदेश

संस्था प्रमुख उर्मिला दीदी ने आह्वान किया कि –
“रक्तदान केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह इंसानियत का सबसे बड़ा उपहार है। आओ, हम सब इस महाअभियान का हिस्सा बनकर जीवन बचाने के कार्य में सहभागी बनें।”

कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!