नर्मदा तट पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने चलाया स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति में वृक्षारोपण, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई लोग रहे मौजूद

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नर्मदा तट विवेकानंद घाट पर विशेष श्रमदान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने स्वयं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सांसद ने दिया संदेश
सांसद चौधरी ने कहा – “हमारा नर्मदापुरम मैया नर्मदा के नाम से जाना जाता है। इसे साफ-सुथरा और पवित्र रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति में पौधारोपण
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विवेकानंद घाट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर सांसद चौधरी ने वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कहा कि – “पंडित जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के विचार हमें समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देते हैं। वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में रही सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव समेत कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन ने भी श्रमदान एवं पौधारोपण में भाग लिया।