गाडरवारा में 251 जवारे कलश एवं 101 अखंड ज्योति कलश का निकला भव्य जुलूस
गाडरवारा में नवरात्रि पर्व पर 251 जवारे कलश और 101 अखंड ज्योति कलश का भव्य जुलूस निकाला गया। देवी प्रतिमा, सुंदर झांकियां, जयकारों और प्रसाद वितरण से नगर में भक्तिमय माहौल छाया रहा।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। नवरात्रि पर्व पर आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। नव युवक दुर्गा उत्सव समिति, नदी मोहल्ला छिड़ावघाट द्वारा स्थापित 251 जवारे कलश एवं 101 अखंड ज्योति कलश का बुधवार को भव्य जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया।
देवी प्रतिमा व कलश का विसर्जन जुलूस
जुलूस में जगदम्बे माँ की प्रतिमा और जवारे कलश को बैंड-बाजे और शहनाई की मधुर धुनों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। मातृशक्ति सिर पर ज्वारे कलश लेकर आस्था से चल रही थीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा और स्वागत कर भक्ति माहौल को और भव्य बना दिया।
आकर्षण का केंद्र बनी झांकियां
जुलूस में सजाई गई सुंदर झांकियां लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। युवा वर्ग पूरे जोश और श्रद्धा के साथ “जगत जननी माँ” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ता रहा।
समिति का आयोजन और प्रसादी
नव युवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने जुलूस का उत्कृष्ट प्रबंधन किया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण भी किया गया। समिति ने बताया कि 5 अक्टूबर को नदी मोहल्ला छिड़ावघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
धार्मिक आस्था का संगम
यह आयोजन न केवल गाडरवारा की धार्मिक परंपरा को जीवंत करता है, बल्कि नगरवासियों में एकता, आस्था और मातृशक्ति के प्रति समर्पण की भावना को भी प्रकट करता है।