उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर प्राचार्य डॉ.आर.वी.सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ.शोभाराम मेहरा (रासेयो समन्वयक, रादुविवि जबलपुर ) , प्रो.ज्योत्सना झारिया ( पूर्व कार्यक्रम अधिकारी , छात्रा इकाई नरसिंहपुर एवं वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी, मानकुंवरबाई महाविद्यालय जबलपुर ),प्रभारी प्राचार्य डॉ.एस.के. उपप्रेलिया , डॉ.जी.एस.मर्सकोले ( पूर्व कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई , वर्तमान सहायक अधिकारी रासेयो)डॉ.अमित ताम्रकार (वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो छात्र इकाई ), डॉ.रानी कुमारी (वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो छात्र इकाई ) , डॉ. प्रीति कौरव (वर्तमान सहायक अधिकारी, छात्रा इकाई, रासेयो)की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डॉ.श्यामलता , श्रीमती कल्पना साहू , रजनी साहू की भागीदारी रही।कार्यक्रम में समन्वयक महोदय द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम रासेयो के विषय में विभिन्न जानकारियां उपस्थित स्वयंसेवकों को दी उसके पश्चात छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई वीडियो क्लिप के माध्यम से पिछले तीन वर्षों की सभी पुरानी गतिविधियां दिखाई गई , जिसे देख वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवक प्रेरित हुए।अंत में स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट किए गए एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नवीन दलनायिका के रूप में मनीषा राजपूत के नाम की घोषणा के साथ पूर्व दलनायिका द्वारा प्रभार सौंपा गया।
अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गये।कार्यक्रम में रासेयो छात्र इकाई पूर्व दलनायक वेदांत दुबे ,सहदलनायक मानस गुप्ता, नवीन दलनायक दिनेश अग्रवाल, सह दलनायक विवेक साहू, पूर्व दलनायिका शिखा वर्मा, सहदलनायिका राशिका चौरसिया, नवीन दलनायिका मनीषा राजपूत , मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, वरिष्ठ स्वयंसेवक हर्षित चौरसिया, रोहित नौरिया , विश्वास जाटव सहित लगभग 150 छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दिव्यांश ताम्रकार द्वारा स्वस्तिवाचन एवं रूपेश नामदेव द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। साक्षी रजक एवं दीक्षा जी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सामूहिक लक्ष्य गीत का गायन करने के पश्चात गरिमा, जोशीमा, आस्था ,अंजली , खुशी, द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. प्रीति कौरव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया।