मध्य प्रदेश
इटारसी में मूंग फसल लक्की ड्रा का आयोजन, सांसद व जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। गैलेक्सी गार्डन, पुरानी इटारसी में आज पटेल कृषि परामर्श केंद्र द्वारा मूंग फसल लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में रहे जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे तथा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री संदेश पुरोहित मौजूद रहे। इनके साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व किसान भाइयों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
वृक्षारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के पश्चात “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया।